Datia news : दतिया। सेठ रतनलाल सर्राफ की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में काफी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। इस दौरान परीक्षण के बाद मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को चिंहित कर उनके आपरेशन भी किए गए। कुशल नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों के आधुनिक मशीनों की सहायता से सफल आपरेशन किए। शिविर का समापन 18 मार्च को होगा।
शहर की रतन वाटिका परिसर में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ था।
जिसमें लगभग पांच सैकड़ा मरीजों के पंजीयन किए गए। जांच उपरांत इनमें से 125 मरीजाें को मोतियाबिंद आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के लिए चिंहित किया गया। जिनके आपरेशन किए गए।
शिविर का शुभारंभ शनिवार को सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने किया। इस मौके पर राधेलाल अग्रवाल सहित सर्राफा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
आयोजक बोले सभी खर्च समिति उठाएगी : शिविर आयोजक युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने कहाकि नेत्र ज्योति प्रदान करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। हमारी ओर से हर वर्ष यह शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें अभी तक छह से सात हजार मरीजों के आपरेशन कराए जा चुके हैं। नेत्र रोग से पीड़ितों की सेवा करने का सौभाग्य मिलने से आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है।
युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति अक्सर नेत्र रोगों से ग्रस्त होने पर उपचार नहीं करा पाते। ऐसे में उनकी सेवा और नेत्र ज्योति देने में यह शिविर सहायक बनेगा। शिविर में आए मरीजों की जांच, दवा, आपरेशन व चश्मा आदि का खर्च आयोजन समिति द्वारा उठाया जा रहा है।