Datia news : दतिया। शहर की कालोनियों में बने गोदामों में आग भड़कने की घटनाओं ने वहां के रहवासियों को चिंता में डाल दिया है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में टायर व रबर गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग में जहां सारा सामान जलकर राख हो गया।
वहीं गोदाम के भीषण लपटों की चपेट में आने से बाहर रखी बाइक भी खाक हो गई। आग से उठ रहे धुएं के कारण पूरी कालोनी में काले गुबार छा गए। गनीमत यह रही कि आग आसपास के मकानों तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
सोमवार को कालोनी में स्थित एक किराए के मकान में बने गोदाम से उठी लपटें कुछ ही मिनटों में भीषण हो गई। जिसके काले धुएं के बादल दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार अनामय आटो पार्ट्स के संचालक सतीश गुप्ता ने इस मकान में प्लास्टिक की पानी वाली वाल्व, पुरानी रबर पाइप और टायरों का गोदाम बना रखा था। बताया जाता है यहां अचानक शार्ट सर्किट होने से भड़की आग ने तेजी से प्लास्टिक व रबर सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासी आग फैलती देख मौके पर जुट गए और पानी डालकर स्थिति संभालने की कोशिश करने लगे। लेकिन गोदाम में ज्वलनशील सामग्री होने से आग लगातार बढ़ती रही। कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र धुएं की चपेट में आ गया और लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान राख में बदल चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जाता है।
गोदाम आवासीय क्षेत्र के बीच होने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका थी, लेकिन फायर कर्मियों की तत्परता से आग पड़ोसी मकानों तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा नुकसान टल गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट था। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहाकि यदि फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचती, तो पूरा मोहल्ला खतरे में आ सकता था।


