Datia News : दतिया। ग्वालियर हाइवे पर एक सब्जी से भरा ट्रक अचानक पलट गया और उसमें से आग की लपटें उठने लगी। इस हादसे में ट्रक में भरी सब्जी की बोरियां भी जलकर राख हो गई। आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरा मच गई। इस घटना की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी गई। जिसके बाद वहां आग बुझाने के प्रयास किए गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के वाहन चालकों को निकलने में डर लग रहा था।
गुरुवार को ग्वालियर हाइवे पर सब्जी भरकर ला रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना ट्रक का टायर फट जाने के कारण उसके हाइवे के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण घटित हुई। हादसे में ट्रक धूं-धूंकर जल उठा।
हाइवे पर उठ रही आग की लपटों को देखकर अन्य वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। बताया जाता है कि आग की तेज लपटों के कारण पास ही खड़ा एक अन्य वाहन भी चपेट में आ गया। घटना की सूचना के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से सब्जी भरकर कानपुर ले ला रहा ट्रक गाेराघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे रोड पर टायर फटने के बाद बेकाबू हो गया। ट्रक को अनियंित्रत होता देख चालक और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
जबकि ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक के साथ उसमें रखी सब्जियांे की बोरियां भी धूं धूंकर जल उठी। जिसके कारण हाइवे में धुएं के गुबार छा गए। गनीमत यह रही कि ट्रक डिवाडर के पास ही पलटा।
अगर वह हाइवे से निकलने वाले वाहनों को अपनी चपेट में ले लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए। हाइवे पर आग से जल रहे ट्रक को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को सावधानी से आगे रवाना किया गया।