दतिया। भांडेर के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम बरका में बुधवार शाम खेतों की नरवाई में लगी आग अगले दिन गुरुवार शाम तक भी सुलगती रही। नरवाई में लगी आग बुधवार को चली तेज आंधी के कारण गांव में सोसाइटी के खरीद केंद्र तक पहुंच गई। आग बढ़ती देख खरीद केंद्र के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
वहीं ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टरों में टिलर लगाकर खेतों में चलाए। बखराई हो जाने के बाद ही आग थम सकी। अगर समय रहते ग्रामीण सूझबूझ नहीं दिखाते में खरीद केंद्र पर रखा सैकड़ों क्विंटल गेंहूं राख हो जाता। आग इतनी भीषण थी कि उसके कारण आसपास के खेतों की नरवाई पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। वहीं सड़क किनारे लगे पेड़ भी झुलस गए।
इस मामले में ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि प्रशासन ने इस बार खरीद केंद्र बनाते समय जगह चिंहित करने में लापरवाही बरती है। वहीं सोसाइटी के कर्ताधर्ताओं ने मनमानी करते हुए निजी खेतों में खरीद केंद्र के कांटे लगा दिए हैं। जिससे सैकड़ों िक्वंटल गेहूं खरीद के बाद खुले आसमान के नीचे असुरक्षित पड़ा है। जो तेज आंधी और बारिश में कभी खराब हो सकता है। वहीं आगजनी की घटना से भी अनाज नष्ट होने का खतरा बना रहता है।
नरवाई में आग लगाने से हुई घटना
आगजनी की घटना को लेकर शंका जताई जा रही है कि आसपास के किसान गेहंू की कटाई के बाद खेत में बचने वाले अवशेष नरवाई में आग लगा देते हैं। जो हवा चलने के कारण विकराल रूप धारण कर लेती है। ऐसा ही बुधवार को हुआ। जब बरका में इंदरगढ़ रोड किनारे से लेकर गांव तक खेतों में नरवाई की आग फैल गई। जो इतनी भीषण थी कि अगले दिन गुरूवार को भी सुलगती रही।