फ्लिपकार्ट ने रखा हेल्थकेयर में कदम, खरीदेगी ऑनलाइन फार्मेसी सस्तासुंदर में बहुलांश हिस्सेदारी

नई दिल्ली : वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट कोलकाता स्थित कंपनी सस्तासुंदर की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी। सस्तासुंदर ऑनलाइन फार्मेसी एवं डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल मंच सस्तासुंदरडॉटकॉम का संचालित करती है। फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण समझौते की रकम का खुलासा किये बिना शुक्रवार को कहा कि वह इस समझौते के साथ वह स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रवेश करेगी और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस मंच शुरू करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने सस्तासुंदर में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सस्तासुंदर ऑनलइन मंच सस्तासुन्दरडॉटकॉम का संचालन करती है, जो एक डिजिटल फार्मेसी मंच है।’’

कंपनी ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस मंच शुरू करेगी, जिसको फ्लिपकार्ट समूह की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस लाखों भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रयास करेगा।सस्तासुंदर की स्थापना 2013 में बी एल मित्तल और रविकांत शर्मा ने की थी।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter