Datia news : दतिया । शहर की सड़कों पर पीले वस्त्र में निकली हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा में पीतांबरी छटा बिखेर दी। स्टेडियम से शुरू हुई कलश यात्रा में करीब तीस हजार महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्वयं गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी पीले वस्त्रों में नजर आए।
इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में कलश वितरण के साथ ही यात्रा मेें शामिल होने आई महिलाओं का अभिवादन कर उनका उत्साहवर्धन किया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सीहोर के कुबेरेश्वरधाम प्रमुख पं.प्रदीप मिश्रा की कथा आयोजन के उपलक्ष में आयोजित इस भव्य कलश यात्रा के माध्यम से एक बार फिर दतियावासी ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।
कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गाें से भ्रमण कर वापिस स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। नगर में कई जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा स्टेडियम ग्राउंड से शुरू होकर बम-बम महादेव, राजगढ़ चौराहा, मुड़ियन का कुआं, कुंजनपुरा, टाऊनहाल, किला चौक, दारुगर की पुलिया, बिहारी जी मार्ग, तिगैलिया, राजगढ़ चौराहा होते हुए वापिस स्टेडियम पर समाप्त हुई।
10 अगस्त से स्टेडियम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन होगा। जो 14 अगस्त तक चलेगा। यह धार्मिक आयोजन में सीहोर के कुबेरेश्वरधाम प्रमुख पं.प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में संपन्न होगा।
जिसमें पार्थिव शिवलिंग निर्माण 10 अगस्त से 14 अगस्त तक हर रोज सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके बाद 11.30 बजे महारुद्राभिषेक, दोपहर 12 बजे महाआरती एवं दोपहर दो बजे पार्थिव शिवलिंग विसर्जन होगा। इस बीच हर रोज भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में पं.प्रदीप मिश्रा की 10 अगस्त से 14 अगस्त तक दोपहर एक बजे से पांच बजे तक पार्थेश्वर शिवमहापुराण कथा भी होगी। इस धार्मिक आयोजन के दौरान भांडेर रोड पर नवीन जेल परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशाल वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। जिसमें करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
शहरवासियों ने किया स्वागत : कलश यात्रा को लेकर दोपहर तीन बजे स्टेडियम में महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सारा स्टेडियम खचाखच भरा नजर आ रहा था। व्यवस्थाओं के बीच महिलाओं को कलश वितरण किए गए। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से कहाकि बिना किसी जल्दबाजी के धीरे धीरे चलें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। कलश यात्रा के नगर के प्रमुख मार्गाें से गुजरने के दौरान व्यापारी व गणमान्यजन ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कई जगह पानी पाउच आदि की भी व्यवस्था की गई थी।
हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर : कलश यात्रा में आगे भक्ति धुन पर युवाजन नाचते चल रहे थे। शहर की सड़कों पर हर हर महादेव के जयघोष गूंज रहे थे। इस दौरान युवा नेता सकुर्ण मिश्रा एवं विवेक मिश्रा भी यात्रा में साथ चले। उन्होंने पूरी कलश यात्रा में पैदल चलकर महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। कलश यात्रा में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी साथ रहे। उन्होंने शहर में छतों व बालकनी में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कलश यात्रा करीब पांच बजे स्टेडियम वापिस पहुंचकर संपन्न हुई।
पंडित प्रदीप मिश्रा दतिया पहुंचे, गृहमंत्री ने आरती उतारी : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार शाम सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे। इस दौरान झांसी बायपास स्थित होटल पहुंचने पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने उनकी आरती उतारी और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया। इससे पूर्व दतिया की सीमा में प्रवेश करते ही पं. प्रदीप मिश्रा के काफिला का गई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
दतिया पहुंचने पर होटल में कुछ देर विश्राम के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा रात आठ बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन कर महाभारत कालीन वानखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान पीठ पर काफी सुरक्षा बल मौजूद रहा।