जबलपुर. शहर के मॉल, बिग बाजार में कोरोना गाइड लाइन टूटने पर निगम कमिश्वर ने नाराजगी व्यक्त की है। निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों पर प्रदर्शन करने वाले ओओओ। निगमायुक्त की तल्खी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ताथतोड़ कार्रवाई करते हुए 85 लोगों से कुल 10 हजार रुपये खर्च वसूला।
प्रशासक सम्भाग कमिश्नर चंद्रशेखर और निगम कमिश्रर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार में जिस तरह से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन किया जा रहा है, वह भारी पड़ सकता है। विशेष रूप से शहर के बड़े मॉल व बिग बाजार में लोग बड़ी संख्या में बिना पूछे के पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों से डिस्प्ले फाइन वसूल करने का निर्देश दिया।
कमिश्रर ने सभी 79 वार्डों में सफाई अभियान की समीक्षा की और प्रभावी रूप से सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए। शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नाला-नालियों सहित कंजरवेंसी की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रतिदिन फॉगिंग व दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।