डोर-टू-डोर संपर्क के लिए शहर के वार्डों में पैदल घूमे गृहमंत्री, स्थानीय निवासियों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निराकरण

Datia News : दतिया। शनिवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शहर के वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क के लिए निकले। इस दौरान गृहमंत्री अकेले ही पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड की गलियों में घूमे। उन्होंने स्थानीय निवासियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान गृहमंत्री को आमजन ने अपनी समस्याएं भी बताई गई।

जिनका उन्होंने मौके पर ही निराकरण करने के लिए संबंधितों को फोन लगाकर निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि गत 14 जनवरी से गृहमंत्री ने डोर-टू-डोर संपर्क करने की पहल की थी। जिसके बाद से लगातर वह आम जन से संपर्क करने उनके द्वार पहुंच रहे हैं।

Banner Ad

डोर-टू-डोर भ्रमण के तहत गृहमंत्री शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 32 और 17 में पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण की कार्रवाई की। गृहमंत्री के समक्ष वार्ड क्रमांक 32 में निवासियों ने मांग रखी कि उनके मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय नहीं है।

जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही वहां जलनिकासी के लिए नाली निर्माण की मांग भी की गई। इन दोनों मांगों को लेकर गृहमंत्री ने तुरंत फोन लगाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। रविवार 6 फरवरी को भी सुबह 11.30 बजे गृहमंत्री डोर-टू-डोर संपर्क पर निकलेंगे।

निवास पर वन टू वन चर्चा कर सुनी समस्याएं

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने शनिवार को राजघाट कालोनी निवास पर जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।

इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण को लेकर संबधितों को निर्देश भी दिए। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में गृहमंत्री को खुलकर बताया गया। जिस पर उन्होंने निराकरण की कार्रवाई की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter