सुबह श्रद्धालुओं के लिए सेंकी पूडियां शाम को साथ बैठकर किया भोजन : गृहमंत्री डा.मिश्रा की दिखी सादगी, दतिया के लिए मांगा सुख समृद्धि का आशीर्वाद

Datia news : दतिया। आस्था का महाकुंभ दतिया में तीसरे दिन भी नजर आया। भांडेर रोड पर नवीन जेल प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में शनिवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जिसके चलते कथास्थल पर अतिरिक्त पंडालों की व्यवस्था कराई गई। इस मौके पर पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद मांगते हुए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कथा मंच से कहाकि महाराज आप दतिया पर ऐसी कृपा करके जाएं कि कोई आपत्ति और विपत्ति यहां कभी नहीं आए। दतिया सुख समृिद्ध और शांति से परिपूर्ण रहें। उन्होंने कहाकि कथा के दौरान पूरा दतिया नगर परमार्थ में लगा हुआ। दतियावासी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं।

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि इन दिनों दतिया में आनंद बरस रहा है। पूरा नगर में कुंभ का मेला लगा है। हर तरफ मातृशक्ति नजर आ रही हैं। दतिया संतों की भूमि रही है। यहां प्रात:स्मरणीय लोग रहे हैं। सेवढ़ा जहां ब्रह्माजी के मानस पुत्रों की तपोस्थली है तो दतिया माई की नगरी। ऐसे में यहां का भक्तिभाव अतुलनीय है। तीसरे दिन की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण के प्रसंगों के बारे में विस्तार से उल्लेख कर शिवभक्ति को लेकर तमाम उपाय भी बताए।

गृहमंत्री ने सपरिवार बनाए शिवलिंग : शनिवार सुबह कथा स्थल पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भी भक्तों का काफी हुजूम उमड़ा। इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भी सपरिवार पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका विधिवत पूजन अभिषेक किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी गायत्री मिश्रा सहित बड़े भाई आनंद मिश्रा व परिवार के अन्य सदस्यों ने पूरे श्रद्धाभाव से पार्थिव शिवलिंग का विधिवत निर्माण कर मंत्राेच्चार के बीच अभिषेक पूजन कर आरती की।

Banner Ad

गृहमंत्री ने कढ़ाई पर बैठकर स्वयं सेंकी पूडियां : कथास्थल पर आयोजित भंडारे में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के व्यक्तित्व की सादगी देखने को मिली। शनिवार सुबह गृहमंत्री डा.मिश्रा भंडारा स्थल के रसोईक्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वयं कढ़ाई पर बैठकर श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी सेंकी। उन्होंने वहां अन्य कार्य में भी मदद की। इसके बाद शाम को उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भंडारा प्रसादी ग्रहण की। गृहमंत्री के इस अनूठे अंदाज को सभी ने सराहा। वहीं डा.सुकर्ण मिश्रा एवं डा.विवेक मिश्रा ने भी भंडारा स्थल पर स्वयं मौजूद रहकर वहां व्यवस्थाओं में हाथ बंटाया। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

कथास्थल तक वृद्धजन के लिए की विशेष व्यवस्था : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आग्रह पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने शनिवार को कथा मंच से घोषणा करते हुए कहाकि वृद्धजन और असाध्यों के कथा स्थल तक आने के लिए 14 अगस्त तक आटाे फ्री रहेंगे।

ताकि 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं असाध्य व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए आटो-रिक्शा किराया संबंधी सूचना आयोजन समिति कार्यालय पर मोबाइल में वृद्ध सवारियों को लाने के फोटो दिखाकर देंगे, जिसके बाद वहां से उनका किराया भुगतान कर दिया जाएगा।

पार्थिव शिवलिंग की बताई महिमा : कथा के तीसरे दिन शिवमहापुराण के प्रसंगों के साथ ही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पार्थिव शिवलिंग की महिमा का उल्लेख करते हुए उसके बनाने के नियमों के बारे में बताया।

उन्होंने कहाकि हर प्रदोष पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी मिट्टी में गाय का घी, दूध या मख्खन का मिश्रण करने से वंशवृद्धि होती है। इसीके साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान उसमें भस्म जरुर होना चाहिए। इससे गंभीर बीमारियों से भगवान शिव बचाव करते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter