गोराघाट ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग की टीम को बेहोश मिली मोर : उपचार के लिए भेजा, मिट्टी और यूरिया के लिए गए नमूने

Datia News : दतिया। गोराघाट वन विभाग की टीम को ग्राम भिल्ला में सर्चिंग के दौरान दो मोर बेहोशी की हालत मिली। वहीं उन खेतों की मिट्टी के सैंपल भी लिए गए जहां मोर बेहोशी की हालत में मिली थी। इससे पूर्व मंगलवार को यहां तीन मोर मृत एवं एक मोर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार सुबह इस क्षेत्र की सर्चिंग की।

इस दौरान रेंजर गोराघाट आमिर खान और एसडीओ प्रीति भी मौजूद रहे। वन विभाग गोराघाट रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिल्ला में बुधवार के दिन निरीक्षण में टीम को दो मोर और बेहोशी की हालत में मिली। जिनकी टीम ने पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। जिनकी हालत में सुधार है। मोरों की विशेष देखभाल कर उन्हें सुरक्षा में रखा गया है।

बता दें कि मंगलवार के दिन ग्राम भिल्ला में वन विभाग गोराघाट रेंज में मोरों के मृत होने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की थी। इस दौरान तीन मोर मृत एवं एक मोर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी। रात हो जाने की वजह से टीम आगे सर्चिंग नहीं कर सकी थी।

Banner Ad

जिसके बाद टीम ने बुधवार को ग्राम भिल्ला के खेतों में फिर निरीक्षण किया। सर्चिंग के दौरान और बेहोश मिली दो और मोरों को पशु चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। वहीं मृत मिली मोरों का वन विभाग की डिपो में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

वन विभाग की टीम ने बताया कि जो तीन मोर बेहोशी की हालत में मिली उनका इलाज कर लगातार देखभाल की जा रही है। इलाज के पश्चात उनकी हालत में सुधार होने पर 3 से 4 दिन बाद पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

यूरिया एवं मिट्टी के लिए सैंपल : तीन मोर मृत होने की घटना सामने आने के बाद गोराघाट रेंज की टीम ने ग्राम भिल्ला से खेत के मिट्टी के नमूने लिए। साथ ही खेतों में छिड़का गया खाद यूरिया का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। वहीं मृत तीन मोर का पोस्टमार्टम कराकर उनके बिसरे प्रयोगशाला ग्वालियर एवं सागर भेजे गए हैं। इनकी जांच बाद पता चल सकेगा कि मोरों की मृत्यु किस कारण हुई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter