पूर्व सीएम लालू ने बेटे तेजस्वी के साथ माई के दरबार में लगाई हाजिरी : मंदिर में 45 मिनिट तक की पूजा अर्चना

Datia news : दतिया। अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव रविवार को दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर विशेष पूजा अर्चना की। अगले साल होने वाले बिहार चुनाव से पहले पिता पुत्र ने मां बगुलामुखी के दरबार में आकर अपनी हाजिरी लगाई। हाल ही में आए बिहार के उपचुनाव परिणाम में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी का दतिया आगमन चर्चाओं में हैं।रविवार को विशेष विमान से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दतिया एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की।

इसके बाद लालू यादव व तेजस्वी यादव सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस पर यादव समाज व अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद वापस एयरपोर्ट पहुंचे और पटना के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व तेजस्वी यादव ने पीठ पर पारंपरिक वस्त्रों में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीठ स्थित महाभारतकाली वनखंडेश्वर महादेव पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक किया।

Banner Ad

इस दौरान लालू यादव ने स्वस्थ ठीक न होने पर व्हीलचेयर पर बैठकर पीठ परिसर के अन्य मंदिरों के दर्शन किए। पूर्व मुख्यमंत्री यादव व उनके पुत्र तेजस्वी करीब 45 मिनिट तक मंदिर में रुके।

इस दौरान मीडिया से रुबरु होते हुए तेजस्वी यादव ने कहाकि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार में बहुमत प्राप्त करेगी। उन्होंने कहाकि महाराष्ट्र की हार की समीक्षा की जाएगी।

झारखंड की जनता ने उनके गठबंधन को स्वीकार किया है। मंदिर पर दर्शन के बाद नेता द्वय सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने यादव समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वापिस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter