अपने इलाके में गैंग बुलाकर पूर्व पार्षद कराता था चोरियां : पकड़े गए बदमाशों ने किया खुलासा, हथियार और माल बरामद

Datia news : दतिया। एक पूर्व पार्षद ने अपने ही वार्ड में बदमाशों की गैंग बुलाकर वहां चोरी की वारदात करवाई। इतना ही नहीं वह बड़ी डकैती डालने की भी योजना बदमाशों के साथ बना रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गैंग के सदस्य पकड़े गए। इसके बाद पूर्व पार्षद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सेवढ़ा का है। जहां पुलिस ने गुना की पारदी गैंग के सदस्यों के साथ डकैती डालने आए बदमाशों को दबोचा है। इनमें से आधा दर्जन बदमाश ही पुुलिस के हाथ लगे। जबकि तीन अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

गिरोह के सदस्य दतिया, सेवढ़ा सहित आसपास के इलाकों में चोरी की बड़ी घटनाएं कर रात में ही अपने वाहन में सवार होकर जिले की सीमा से बाहर निकल जाते थे। जिसके चलते उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सेवढ़ा पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि बरहा रोड ट्रचिंग ग्राउंड के पास कुछ बदमाश किस्म के लोग डा.अरुण तिवारी निवासी सेवढ़ा के यहां रात को डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स रवाना किया गया।

Banner Ad

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान छह बदमाश पुलिस के हाथ लग गए। पकड़े गए इन्हीं बदमाशों ने कबूला है कि गत 17-18 मई की रात उन्होंने नगर के एक व्यापारी के यहां ताले तोड़ने के बाद शिक्षक पंकज सक्सेना के यहां से लाखों का माल पार किया था।

यहां से चोर सोने के कानों की झुमकी, सोने का मंगलसूत्र व मोती, दो सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र का पैंडल, दो जोड़ी चांदी की पायलें एवं नगदी सहित लाखों का माल समेट ले गए। चोरी का सामान पुलिस ने बदमाशों के पास से बरामद भी किया है। घटना के वक्त गलियों में आरोपितों के मुंह बांध कर घूमने के कई वीडियो सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सामने आए थे।

बाहरी जिलों से आते थे बदमाश : पुलिस ने बदमाशों के नाम कमलेश पुत्र केशव गुर्जर निवासी टिकटौली थाना बेहट ग्वालियर, दीपक उर्फ दीपू पुत्र श्रीकृष्ण खटीक निवासी राधौगढ़ जिला गुना, जितेंद्र उर्फ भूरा पुत्र लक्ष्मीनारायण धाकड़ निवासी धौलागढ़ शिवपुरी, रघुवीर पुत्र नारायणदास धाकड़ निवासी पटेवरी बैराड़ शिवपुरी, प्रमोद पुत्र उमराव सिंह धाकड़ निवासी सकतपुर जिला शिवपुरी और मुन्नीलाल पुत्र मातादीन बघेल निवासी सेवढ़ा बताए हैं।

इनमें से अधिकांश पर मारपीट, चोरी चपाटी सहित कई मामले पुलिस थानों में दर्ज बताए जाते हैं। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चार 315 बोर के कट्टा, राउंड, सरिया, लाठी, चोरी में काम आने वाला कटर और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्त की है।

चोरी की वारदात करने गैंग बुलाता था पूर्व पार्षद : डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक दो के पूर्व पार्षद मुन्नीलाल बघेल के कहने पर 25 दिन पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के अनुसार वह नगर के व्यापारी मुन्ना अप्पा के यहां चोरी करने आए थे।

पूर्व पार्षद मुन्नीलाल ने ही बताया था कि मुन्ना अप्पा बड़े व्यापारी हैं और उनके यहां काफी माल मिलेगा। पूछतांछ में यह भी सामने आया कि मुन्नीलाल बघेल की ग्राम रुहेरा में लड़की की ससुराल है।

लड़की की ससुराल में ही पूर्व पार्षद मुन्नीलाल की एक कार्यक्रम में टिकटौली के कमलेश गुर्जर से मुलाकात हुई। यहीं मुन्नीलाल ने कमलेश को सेवढ़ा में चोरी करने का आफर दिया। आरोपित मुन्नीलाल ने अपने ही वार्ड में रहने वाले शिक्षक पंकज सक्सेना के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिलाया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter