Datia news : दतिया। पूर्व क्रिकेटर व सांसद रह चुके गौतम गंभीर शुक्रवार शाम अल्प प्रवास पर अचानक दतिया पहुंचे। गंभीर ग्वालियर होते हुए दतिया आए थे। यहां पहुंचकर गंभीर ने अपने साथियों के साथ पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना की और फिर अगले गंतव्य को रवाना हो गए।
गंभीर के आगमन की सूचना मिलते ही पीठ पर एसडीएम ने उनकी आगवानी की और दर्शन के दौरान मौजूद रहे। गौतम गंभीर ने मां बगुलामुखी के दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद वह पीतांबरा पीठ स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन करने भी पहुंचे।
उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव व धूमावती माई के मंदिर पहुंचकर माथा टेका। पीठ पर गौतम गंभीर पीला कुर्ता और धोती में नजर आए। उन्होंने पीठ के पुजारी सेवकों की मौजूदगी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की।
बता दें कि गौतम गंभीर ने हाल ही के दिनों में राजनीति से सन्यास लेने का फैसला लिया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी थी। इसके बाद वह मार्च माह में भी दतिया आए थे। यहां पहुंचकर पीताबंरा पीठ के दर्शन करना उस समय सबके लिए चर्चा का विषय भी बना था।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद रह चुके गौतम गंभीर का तीन माह बाद फिर दतिया पहुंचना किसी विशेष प्रयोजन से जोड़कर देखा जा रहा है। पीठ पर कई हस्तियां अपनी उन्नति को लेकर अनुष्ठान आदि कराती रहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि गंभीर भी तीन माह पहले किसी विशेष अनुष्ठान को लेकर ही दतिया पहुुंचे थे। जिसके बाद शुक्रवार सात जून को उनका इसी सिलसिले में दतिया आना हुआ।