Datia news : दतिया। अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में भाग लेने दतिया आईं मप्र की किन्नर पूर्व विधायक शबनम मौसी को गुरुवार को दतिया के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने की अनुमति न मिलने से हंगामे जैसे हालात बन गए।
प्रशासनिक प्रक्रिया और औपचारिकता के चक्कर में पूर्व विधायक को कई घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा। इस पर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक पूर्व विधायक महिला किन्नर को भी सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने की जगह नहीं मिल सकती।
इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें किन्नर शबनम मौसी ने अपना बयान दिया है।
जानकारी के मुताबिक रामजी वाटिका में 22 से 31 अक्टूबर तक चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में देशभर से किन्नर समाज के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को अनूपपुर जिले के सोहागपुर से पूर्व विधायक शबनम मौसी दतिया पहुंचीं। वह इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं।
शबनम मौसी के मुताबिक उन्होंने एसडीएम संतोष तिवारी से निवेदन किया था कि उन्हें एक रात के लिए सरकारी विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) में ठहरने की अनुमति दी जाए। इस पर एसडीएम ने उनसे अधिकृत लेटर पैड पर आवेदन प्रस्तुत करने को कहा।
शबनम मौसी ने बताया कि वह पूर्व विधायक हैं और इस समय उनके पास लेटर पैड उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सादे कागज़ पर आवेदन लिखकर हस्ताक्षर करने की पेशकश की, लेकिन एसडीएम ने इसे मान्य नहीं किया।
उन्होंने कहा कि वे काफी देर तक ठहरने की अनुमति के लिए इंतज़ार करती रहीं। मगर व्यवस्था नहीं हो पाई। शबनम मौसी का कहना था कि अगर एक पूर्व विधायक महिला किन्नर को भी ठहरने की अनुमति नहीं दी जाती, तो यह समाज के उस वर्ग के सम्मान पर प्रश्न है, जिसके अधिकारों के लिए वह बरसों से संघर्ष कर रही हैं।
उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहाकि यह मुद्दा कलेक्टर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है, ताकि आगे किसी भी अतिथि को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस बीच किन्नर महासम्मेलन में देशभर से आए किन्नरों ने शबनम मौसी के साथ हुई इस घटना पर असंतोष व्यक्त किया और कहाकि यह समाज के प्रति उपेक्षा का प्रतीक है।
दतिया विधायक से मांगी मदद : वीडियो में पूर्व विधायक शबनम मौसी जानकारी देते हुए कह रही हैं कि उन्होंने थक हारकर दतिया विधायक राजेंद्र भारती से इस मामले में मदद मांगी।
जिसके बाद उनके संबंधित लोगों ने प्रयास किया। तब जाकर उन्हें व्यवस्था मिल सकी। उन्होंने प्रशासन के इस रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम की अभद्रता पर कार्रवाई की भी मांग की।


