दरांग (असम) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के दरांग जिले में लगभग 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क संपर्क और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है।
प्रमुख परियोजनाएं : इस अवसर पर दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी गई। इन संस्थानों से स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले कुरुवा-नरेंगी पुल का उद्घाटन किया गया। रिंग रोड से शहरी यातायात में राहत मिलेगी जबकि पुल से गुवाहाटी और दरांग के बीच संपर्क आसान होगा।
पूर्वोत्तर में विकास की दिशा : प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र देश के समग्र विकास का अहम हिस्सा है और यहां बेहतर सड़क, रेल और डिजिटल कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि असम को स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए मेडिकल कॉलेजों और कैंसर अस्पतालों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है।
राष्ट्रीय दृष्टिकोण और स्थानीय महत्व : अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि पूर्वोत्तर की मजबूत भागीदारी के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है। उन्होंने कहा कि असम की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और साथ ही आर्थिक विकास दोनों पर बराबर ध्यान दिया जा रहा है।
सुरक्षा और सामाजिक पहलू : प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलावों पर चिंता जताते हुए एक राष्ट्रव्यापी जनसांख्यिकी अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


