चार दिन बाद जिस भांजे की जानी थी बारात, उसीको मामा ने उतारा दिया मौत के घाट, शादी का माहौल मातम में बदला

दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम कामर में पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की 4 दिन बाद बारात जाने वाली थी। इस घटना के बाद शादी के माहौल में मातम छा गया। बताया जाता है कि जिस युवक ने गोली मारी वह मृतक का रिश्ते में मामा लगता था। इधर पुलिस का कहना है कि उसने आरोपितों पर शिकंजा कस लिया है और वह जल्दी ही पकड़ लिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार ग्राम कामर निवासी युवक ज्ञानसिंह पुत्र प्रभुदयाल पाल को बाइक पर सवार होकर आए युवक यशपाल, बब्लू एवं एक अन्य ने घेर लिया। जहां आपसी कहासुनी के दौरान उक्त लोगों ने ज्ञानसिंह पर कट्टे से फायर झोंक दिए। जिसकी गोली युवक के सीने में जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित भाग खड़े हुए। इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो ज्ञानसिंह का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना की सूचना तत्काल जिगना पुलिस काे दी गई।

थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बारे में मृतक स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक ज्ञानसिंह की शादी के चार दिन रह गए थे। सात मई को मृतक की शिवपुरी के मनपुरा में बारात जानी थी। स्वजन ने बताया कि आरोपित यशपाल रिश्ते में ज्ञानसिंह का मामा लगता था। जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गोली चलाई है। वहीं हत्या कारणों को लेकर पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में भेज दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter