मध्य प्रदेश के चार आईटी सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 48.5 प्रतिशत बढ़कर 1,231 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

इंदौर (मप्र) : चालू वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेज से अप्रैल से दिसंबर के बीच सॉफ्टवेयर निर्यात औसतन 48.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ करीब 1,231.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान चारों विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से कुल 829 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया था। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के बीच इंदौर के टीसीएस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 61.6 प्रतिशत बढ़कर 615.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इंफोसिस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 81.7 प्रतिशत के इजाफे के साथ 88.63 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य अवधि के दौरान इंदौर स्थित इम्पेटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 50.72 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह 100.70 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में क्रिस्टल आईटी पार्क के सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 28.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 426.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter