सेना में भर्ती के नाम पर ठगी: वाराणसी में सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
सेना में भर्ती के नाम पर ठगी: वाराणसी में सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कई लोगों को शिकार बना रहा है

वाराणसी.वाराणसी के सिगरा थाने में कुछ दिनों पहले (बिहार) निवासी दीपक कुमार ने लल्लन सिंह यादव के खिलाफ सेना में भर्ती कराने को लेकर गलती का आरोप लगाया था। जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी लल्लन सिंह यादव को गुरुवार को लहुराबीर चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने आज इसका खुलासा किया।

आरोपी के पास से सेना संबंधी कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए

एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गया निवासी दीपक कुमार से पहाड़िया निवासी आरोपी लल्लन सिंह ने 28 लाख 50 हजार रुपये की सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी की थी। इसको लेकर हमारी टीम कई दिनों से शुरू हुई थी। कल पकड़े जाने के बाद इसने कई राज उगले हैं। जिसकी जाँच की जा रही है। आरोपी बलिया निवासी साथी मनी भूषण के जरिये अभयर्थियों को फासता था। फर्जी काल लेटर और नियुक्ति पत्र भेजकर बेवकूफ बनाता था। जो अभयर्थी कही सेना भर्ती में शामिल होता था, वही इसकी स्कैनर पर होता था।

Banner Ad

सिगरा थाने में इसके खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 406 और 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। वाराणसी पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साझेदार से जुड़े अन्य नेटवर्क को भी तलाश रही है।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter