रतन मेगा मॉल के ब्रांड कार्ट पर हर शॉपिंग के साथ मुफ्त उपहार स्कीम : जबरदस्त छूट के साथ ब्रांड व वैराएटी उपलब्ध, ग्राहकों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस

Datia News  : दतिया । गणेश महोत्सव के उपलक्ष में झांसी रोड स्थित रतन मेगा मॉल के ब्रांड कार्ट पर जबरदस्त सेल चल रही है। जिसमें 4 सितंबर तक आकर्षक छूट का बड़ा ऑफर दिया गया है। स्पेशल ऑफर के तहत मेंस वियर, लेडीज वियर व किड्स वियर पर 80+40 प्रतिशत का फ्लेट डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। अन्य ब्रांडेड कपड़ों पर भी डिस्काउंट स्कीम चल रही है। इस सबके कारण ब्रांडकार्ट पर शॉपिंग करने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

मॉल पर डिस्काउंट स्कीम हमेशा ही ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है। इस बार भी लोग त्यौहारी सीजन में शॉपिंग कर सके, इसे देखते हुए डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। रतनमेगा मॉल पर आकर इन आकर्षक ऑफर्स का ग्राहक फायदा ले सकते हैं।

रतन मेगा मॉल के संचालक अमितअग्रवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सेल में जबरदस्त छूट के साथ मेंस, वुमेन वियर व किड्स के लिए भी कपड़ों की रेंज उपलब्ध है। जिसमें हर तरह की वैरायटी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ब्रांडकार्ट पर लगातार आकर्षक ऑफ दिए जा रहे है। जिससे दतिया में ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स काफी सस्ते दामों में मिल रहे हैं।

Banner Ad

हर शॉपिंग पर मिल रहा निश्चित मुफ्त उपहार : ब्रांडकार्ट पर ग्राहकों के लिए बड़ा डिस्काउंट तो उपलब्ध है ही, साथ में हर शॉपिंग पर एक गिफ्ट भी निश्चित तौर पर दिया जा रहा है। इसके लिए कोई शर्त भी नहीं है। इस महोत्सव में ग्राहक ब्रांडकार्ट पर आकर अपने वार्डरोप को अपडेट कर सकते है। वो भी काफी किफायती दामों में। ब्रांडकार्ट पर लगातार भीड़ के चलते कुछ पुराने ऑफरों को भी कस्टमर्स डिमांड पर जारी रखा गया है।

सेल में बड़े डिस्काउंट को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स :  सेल में दतिया के ग्राहकों का लगातार अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। सेल में मेंस, लेडीज व बच्चों का न्यू स्टॉक भी लगातार अपडेट किया जा रहा है। जिस पर  हर बार की तरह अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फुटवियर का भी स्टॉक मॉल में अपडेट कराया गया है। ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ मिलने के कारण ग्राहक लगातार आकर्षित हो रहे हैं। गणेश उत्सव के दौरान इन शुभ दिनों में ग्राहक इस सेल का पूरा लाभ उठाकर मनपसंद ब्रांड की शॉपिंग कर सकते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter