GHKKPM : सई ने बढ़ाया पाखी की तरफ दोस्ती का हाथ, गोद में थमाया बच्चा

मुंबई : टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्यार में सई और पाखी के बीच हमेशा तलवारें खींची रहती हैं। पाखी सई को नीचे दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। सई भी जोरदार जवाब देने में कभी पीछे नहीं रहती है लेकिन अब शो में आए नए ट्विस्ट ने कहानी को एक नया मोड़ दिया है। जिसे सुनकर आप सब चौकने वाले हैं।

एक लंबे इंतजार के बाद सई और विराट माता-पिता बन गए हैं। इस खुशी में पाखी का भी योगदान है क्योंकि उसने सरोगेट मदर के तौर पर दोनों के बच्चे को जन्म दिया है। जिसके चलते चह्वाण खानदान को उनका वारिस मिल गया है। विराट और सई ने अपने बच्चे नाम भी रख लिया है। दोनों ने नन्हे मेहमान का नाम विनायक रखा है। चह्वाण परिवार बच्चे को लेकर काफी खुश और इमोशनल हो गया है और पाखी पर खूब प्यार लुटा रहा है।

जारी है पाखी के ड्रामे
हालांकि पाखी के ड्रामे अभी बंद नहीं हुए हैं। सई जब पाखी की देखभाल कर रही होती है। तभी इसी बीच विराट बच्चे को गोद में लेकर अंदर आ जाता है। तभी पाखी को होश आता है और वह दोनों को साथ देखकर चिढ़ जाती है और जब दोनों रूम के बाहर जाने लग जाते हैं तो वह घबराहट होने का नाटक करते हुए उनके साथ बाहर जाती है। सई बाहर आने के बाद पाखी की गोद में विनायक को देती है और सारे घरवाले बच्चे को देखकर इमोशनल होते हैं ।

सई ने दी पाखी को नई शुरुआत करने की सलाह
बाद में सई पाखी के वापस आकर उसके साथ नए सिरे सब शुरू करने के लिए समझाती है। वह कहती है कि विराट बच्चे को उसकी गोद में रखेंगे, उस धमकी को अब भुला दे। वह कहती है कि वह खुद भी हर बात को भुला देना चाहती है।

सई पाखी को समझाती है कि उसने बच्चे को खुद विनायक को उसकी गोद में रखा है तो इस झगड़े और धमकी का क्या फायदा है। सई ने पाखी को सारी बातें भुलाकर नई शुरुआत करने और मिलकर बच्चे को पालने के लिए कहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

क्या बनी रहेगी चह्वाण निवास में शांति
हालांकि शो के प्रीकैप की बात करे तो लगता नहीं कि यह शांति बानी रहने वाली है। प्रीकैप में दिखाया गया है कि सई ने पाखी को धोखा देने और बच्चे के जीवन को खतरे में डालने के बाद भी सरोगेट बनने के लिए पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया है। विराट जब सई को रोकता है तो वह उसे भी चेतावनी देती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter