भांडेर रोड पर चल रही थी जुआ फड, बाहर से आकर दांव लगा रहे आधा दर्जन जुआरी पुलिस ने दबोचे, 2 लाख की नगदी, माेबाइल व कारें जप्त

Datia News : दतिया। भांडेर रोड पर मोहना के हनुमान मंदिर के पीछे जंगल में चल रही जुआ फड पर गुरुवार रात 11.30 बजे पुलिस ने दविश देकर वहां से आधा दर्जन जुआरियों को हार जीत का दांव लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने जुआ फड से 2 लाख से ज्यादी की नगदी, 6 मोबाइल व 4 चार पहिया वाहन भी जप्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपित ग्वालियर और मुरैना से जुआ खेलने दतिया आए थे।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहना हनुमान मंदिर के पीछे जंगल में जुआ खेल रहे आरोपित कमलेश पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी सेवानगर ग्वालियर, सतीश पुत्र गोविंददास शर्मा निवासी हरीशंकरपुरम ग्वालियर, राकेश यादव पुत्र नंदनी यादव निवासी मोहनपुर ग्वालियर, अश्वनी कुमार शर्मा पुत्र महेश कुमार शर्मा ग्वालियर, मातादीन राठौर पुत्र मुन्नालाल राठौर निवासी नेपरी थाना कैलारस जिला मुरैना एवं चरन सिंह राठौर पुत्र गुलाब सिंह निवासी साकेत नगर ग्वालियर बताए गए हैं। रात के समय उक्त लोग जुआ खेल रहे थे।

जुआ फड से पुलिस ने 2 लाख 3 हजार 790 रुपये नगद, 6 मोबाइल व 4 चार पहिया वाहन जप्त किए हैं। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घायल युवक को तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचाया

लांच थाना के पास तिगरु मोड़ पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेहोशी की हालत में सड़क पर ही गिरा पड़ा था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक की मदद करते हुए 108 को कॉल किया। इसी दौरान वहां से निकल रहे इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया को सड़क पर भीड़ लगी नजर आई तो उन्होंने वाहन रोककर देखा।

Banner Ad

जहां सड़क पर एक युवक घायल पड़ा था। उक्त युवक को देख तहसीलदार भदौरिया अपने वाहन से लेकर इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार घायल युवक हरिशंकर पुत्र मनीराम जाटव निवासी दिगुवां, डाबरा से इंदरगढ़ अपनी बाइक से आ रहा था। तभी रास्ते में तिगरु मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को देख राहगीरों की भीड़ लग गई। तभी वहां से निकल रहे इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया ने घायल युवक की मदद करते हुए उसे अपने वाहन से इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।

तहसीलदार अस्पताल में उक्त घायल युवक के उपचार के दौरान स्वयं भी मौजूद रहे। घायल युवक को ड्रेसिंग के बाद दतिया जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां युवक का उपचार जारी है। घायल के पिता मनीराम ने पुत्र की जान बचाने पर तहसीलदार को धन्यवाद दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter