रेस्टोरेंट में नाबालिगों से गैंगरेप : एक आरोपित युवक पकड़ा दो अभी फरार, डेढ़ माह में गैंगरेप की दूसरी घटना

Datia news : दतिया। पिछले डेढ़ माह में गैंगरेप की दूसरी घटना इस बार दतिया शहर में सामने आई है। जहां दो नाबालिगों के साथ तीन युवकों ने शुक्रवार की दोपहर एक रेस्टोरेंट में हथियार दिखाकर गैंगरेप कर दिया। पीड़ित नाबालिगों के मुताबिक जब वह राजगढ़ चौराहा स्थित रेस्टोरेंट के निकट से गुजर रही थी, उसी दौरान उनके साथ जबरदस्ती कर आरोपित युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और रेस्टोरेंट के अंदर बने केबिन में ले गए। जहां डरा धमकाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पीड़ित किशोरियों ने इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपित राज परमार निवासी धीरपुरा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपित विक्की गुर्जर, अमित वंशकार निवासी धीरपुरा की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है।

हथियार अड़ाकर दी धमकी : कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि स्थानीय सायनी मोहल्ला निवासी दो नाबालिग किशोरियों ने उनके साथ गैंगरेप किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िताओं के मुताबिक राजगढ़ चौराहा स्थित राधिका रेस्टोरेंट के पास उक्त आरोपितों ने उन्हें पकड़ लिया और डरा धमकाकर रेस्टोरेंट के अंदर ले गए जहां उनके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपितों ने हथियार दिखाकर उन्हें धमकी भी दी।

Banner Ad

रेस्टोरेंट से लौटने के बाद किशोरियों ने सारा मामला अपने स्वजन को बताया। जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना एक सितंबर दोपहर की बताई जाती है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित राज परमार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दोनों आरोपित विक्की और अमित वंशकार अभी फरार है। जिनके जल्दी पकड़े जाने की बात पुलिस ने की है।

डेढ़ माह में दूसरी घटना : डेढ़ माह में गैंगरेप की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले उनाव में 14 जुलाई को दो बहनों में से एक के साथ गैंगरेप और छोटी बहन के साथ अश्लील छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

इस घटना के बाद दतिया शहर में हुई इस घटना के बाद रेस्टोरेंटों की निगरानी आवश्यक हो गई है। पहले भी पुलिस छानबीन के दौरान रेस्टोरेंट संचालकों को इस मामले में हिदायत दे चुकी है। जहां पर्दे लगाकर केबिन बनाए गए है। यहां एकांत मिलने के कारण इस तरह की आपत्तिजनक घटनाएं हो रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter