Datia news : दतिया। शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम बहादुरपुर का, वाहन चोर गिरोह दतिया व झांसी से बाइकें चोरी कर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में ही बेच देता था। ताकि उनकी पहचान न हो सके। यह खुलासा तब हुआ जब चोरी की बरामद की गई अधिकांश बाइकें पुलिस को ग्रामीण क्षेत्र के खरीददारों के यहां से बरामद हुई।
पुलिस ने चोरी का वाहन खरीदने वालों को भी पकड़ा है। वहीं बरामद की गई 18 बाइकों की कीमत पुलिस ने 20 लाख आंकी है। बाइक चोरों पर दतिया सहित डबरा और झांसी में चोरी के मामले दर्ज हैं।
मंगलवार को बाइक चोर गैंग का खुलासा एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा व कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि दतिया शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर गत आठ अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लड़के चोरी की बाइक बेचने के लिए लाला के ताल होते हुए बाजार तरफ जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर लाला के ताल पर वाहन चैकिंग लगाई गई। इस दौरान तीन लड़के बाइक से आते नजर आए। जो पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इस दौरान पुलिस ने जब उनके बाइक के कागजात चैक किए तो उन्हाेंने कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछतांछ की तो उक्त युवकों ने बताया कि बाइक उन्होंने झांसी से चोरी की थी।
चोरी की बाइक खरीदने वालों के बताए नाम : पुलिस को आरोपितों ने अपने नाम अरविंद पुत्र मोहन प्रसाद शाक्य निवासी बहादरपुर थाना सिविल लाइन दतिया, शिवा पुत्र संजय दांगी एवं यश दांगी पुत्र पहलवान सिंह निवासीगण बहादुरपुर दतिया बताए।
बाइक चोरों ने बताया कि में अलग-अलग कंपनियों की बाइकों को शहर दतिया व शहर झांसी से चोरी कर उन्होंने प्रिंस दांगी पुत्र लोकेंद्र दांगी राधापुर, विकास शर्मा निवासी राधापुर, प्रवेश पुत्र जगदीश दांगी बहादुरपुर, विशाल पुत्र लला दांगी बहादुरपुर, उमाशंकर पुत्र शिवराम बहादुरपुर एवं कमल दांगी पुत्र भज्जू बुहारा को बेचा है।
बहादुरपुर और राधापुर में बेची बाइकें : आरोपिताें द्वारा पूछतांछ में चोरी की बाइकों के खरीदारों के पास भी पुलिस टीम पहुंची। जिसके बाद ग्राम बहादुरपुर से प्रवेश दांगी, उमाशंकर, कमल दांगी से चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं आरोपितों के घर से भी दस बाइकें मिली।
प्रकरण के शेष आरोपित प्रिंस राधापुर, विकास शर्मा, विशाल दांगी की गिरफ्तारी कर और बाइकें मिलने की पुलिस ने उम्मीद जताई है। वहीं आरोपित अरविंद शाक्य से दो दिन पहले चोरी की गई बुलट बाइक भी बरामद कर ली गई। इस तरह कुल 18 बाइकें जब्त की गई।