टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट ट्रैक ने सभी को हैरान कर दिया है। अनुपमा ने तोशु के अफेयर का पर्दाफाश कर दिया है और वनराज ने उसे शाह निवास से बाहर कर दिया। तोशू की सच्चाई जानने के बाद किंजल बुरी तरह टूट गई है और अब वह अनुपमा और अनुज के घर पहुँच गई है। दूसरी तरफ तोषु अनुपमा का नया दुश्मन बनता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हुआ रुपाली का डांस वीडियो
शो में कितना भी टेंशन चल रहा हो लेकिन रियल लाइफ में अनुपमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जमकर एन्जॉय कर रही हैं। उनका एक गरबा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें स्टाइलिश घाघरा पहने हुए ट्रेडिशनल अवतार में वैनिटी वैन में जबरदस्त गरबा डांस करते देखा जा सकता है।
कैप्शन में बताई यह बात
रुपाली गांगुली वीडियो के स्पेशल होने का राज भी कैप्शन में खोला है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक गर्वित बहन अपने भाई के गीत पर नाच रही है और वह भी ऐसे समय में जब हर कोई गरबा के लिए तैयार है।
उन्होंने साथ में अपने भाई विजय गांगुली को टैग भी किया है। रुपाली का डांस देखकर उनके फैंस भी फुले नहीं समा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे है।
तोषु-अनुपमा के बीच छिड़ी जंग
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि नशे की हालत में पारितोष अनुपमा के घर पहुंचता है और किंजल से कहता है कि वो उसे और अपनी बेटी को ले जाने आया है।
पारितोष हाथ में चाक़ू लेकर धमकी देता है कि वो अपनी जान दे देगा। तभी अनुपमा आती है और वो पारितोश को आड़े हाथ लेती है। अनुपमा ने पारितोष की अच्छे से क्लास लगाई है लेकिन तोषु अभी भी अनुपमा से बदला लेने की फ़िराक में है।