चाट बनाते समय फटा गैस सिलेंडर : युवक झुलसा, घर का सामान जलकर हुआ राख

Datia News : दतिया । इंदरगढ़ में गैस सिलेंडर फटने से एक चाट विक्रेता गंभीर रुप से झुलस गया। वहीं इस घटना में घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि जब युवक चाट तैयार कर रहा था तभी ये हादसा घटित हो गया। नगर के सेवढ़ा रोड सेन वाली गली में बुधवार दोपहर सिलेंडर की गैस नली फटने से लगी आग में युवक झुलस गया।

इस हादसे में घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार सेवढ़ा रोड सेन वाली गली में भरत गुप्ता के मकान पर किराए पर रहने वाले छोटा पोरसा निवासी हरप्रसाद पुत्र मनीराम कुशवाहा नगर में चाट का ठेला लगाता है। बुधवार दोपहर चाट बनाते समय अचानक सिलेंडर की लेजम में आग लग गई और घर में रखा सामान जल गया।

आग की चपेट में आने से युवक 50 प्रतिशत से जल गया। हादसे के दौरान मकान मालिक एवं आसपास के लोगों ने युवक को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे दतिया रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही इंदरगढ़ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां उसने घर में लगी आग को काबू पाया। इस घटना में युवक के घर में रखा गृहस्थी का सामान, कूलर, अलमारी में रखे लगभग 20 हजार से अधिक का सामान जलकर नष्ट होने की जानकारी दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter