मुंबई : टीवी जगत में इस शो ने बवाल मचा रखा हैं मतलब TRP के लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं दर्शको को भी ये शो बहुत पसंद आ रहा हैं। मेकर्स कहानी को इतना जबरदस्त अंदाज़ में पेश कर रहे हैं की ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है।
साथ ही आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाले हैं। जहां आपको बहुत सारे इंटरस्टिंग ट्विस्ट और स्टोरी देखने को मिलेगी।

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं।

इस टीवी शो में अब बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ आने वाले हैं जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है फ़िलहाल की कहानी में दिखाया गया हैं की किंजल और उसका बेबी सुरक्षित अनुपमा के घर वापिस लौट आते हैं।
रुपाली और गौरव ने लाइव आकर किए बड़े ऐलान !
इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पे लाइव आकर अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली और अनुज यानि गौरव खन्ना ने फैंस से खूब बातें की। इस दौरान रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने फैंस के सामने सीरियल और रियल लाइफ से जोड़े कुछ बड़े खुलासे भी किए ।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
● अनुपमा और अनुज ने फैंस से की ये अपील
– रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना हमेशा से ही एनिमल लवर है और वो हमेशा समाज हित के लिए बहुत से अच्छे काम करते आ रहे हैं वही उन्होंने लाइव आकर फैंस को चैरिटी में डोनेट करने के लिए कहा जहा रुपाली गांगुली ने लोगों से अपील की है कि उनको एनिमल वेलफ्यर के लिए डोनेशन कर अपना सहयोग प्रधान करे ।
● कैसे अनुपमा का लहंगा पा सकते हैं आप ?
– अनुपमा यानि रुपाली गांगुली ने फैंस से कहा कि जो भी इस एनिमल वेलफ्यर फण्ड में सबसे ज्यादा डोनेशन करेगा उसे वह अपनी शादी का लहंगा देंगी। अनुपमा ने लोगो से इस अच्छे काम में बड़ चढ़कर भाग लेने को कहा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
● किंजल नहीं होगी शो से बहार – गौरव खन्ना
– अनुज उर्फ़ गौरव खन्ना ने फैंस को बताया कि निधि शाह शो छोड़कर नहीं जा रही हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने कहा कि शो में कोई नई किंजल की एंट्री नहीं होगी क्योंकि निधि शाह से बेहतर ये रोले कोई नहीं निभा सकता।
● शो की कहानी में आएंगे ये बड़े ट्विस्ट
– शो की कहानी में जल्द ही बड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। इस बारे में बात करते हुए रुपाली गांगुली ने कहा,जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है। जल्द ही अनुज और अनुपमा की कहानी में टर्न भी आने वाले हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |