GHKKPM : ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने “शो” को कहा अलविदा ? ,साइन किया ये नया प्रोजेक्ट

मुंबई : ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। TRP के लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं दर्शको को भी ये शो बहुत पसंद आ रहा हैं। मेकर्स कहानी को इतना जबरदस्त अंदाज़ में पेश कर रहे हैं की ट्विस्ट और टर्न से दर्शको को भर पुर मनोरजन मिल रहा हैं साथ ही दर्शक साई और विराट के बीच की लव केमिस्ट्री को भी पसंद कर रहे हैं ।

शो इन दिनों अलग ट्रैक पर चल रहा है। इसमें विराट और साईं को खुद के बच्चे के लिए संघर्ष करते दिखाया जा रहा है। वहीं उन दाेनों की कोशिशों को पाखी बिगाड़ने में लगी है। इधर भवानी चाहती है कि किसी और औरत की बजाय पाखी को ही विराट और साईं के बच्चे की सेरोगेट मदर बना दिया जाए।

दर्शक क्यों नहीं पसंद करते विराट – पाखी की जोड़ी !
शो में विराट का किरदार निभा रहे नील भट्ट और पाखी का रोल में ऐश्वर्या शर्मा छोटे परदे के सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। दोनों की बॉन्डिंग अक्सर सुर्खियों में रहती है। हालांकि कुछ लोग विराट और पाखी को साथ नहीं देखना चाहते,वजह – ये दोनों सीरियल में देवर भाभी का किरदार निभा रहे हैं और इनको एक दूसरे के पास देख ज्यादा खुश नहीं होते हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इसीलिए ये जोड़ी अक्सर इंटरनेट पर ट्रोल होती रहती है। पाखी का रोल निगेटिव है और इसीलिए फैंस उन्हें विराट के साथ देखना पसंद नहीं करते हैं।

अब मीडिया में चल रही खबरों से माना जा रहा हैं की ये रियल लाइफ जोड़ी जल्द एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है।

जहा नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अब अलग अंदाज़ में देखने को मिलेंगे। हाल ही में, हमने देखा कि ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने नए वेंचर की हिंट दी थी। उन्होंने अपनी फोटो के कैप्शन – ‘जुड़े रहिए’ लिखा था…।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

म्यूजिक वीडियो में आएंगे नज़र !
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अब नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस नए गाने को लोकप्रिय सिंगर यासर देसाई द्वारा गाया जाएगा। यह पहली बार है जब दोनों एक साथ किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

स्मार्ट जोड़ी में भी धमाल मचा चुके है ये युगल
वासे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन आखिरी बार, कपल को स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में देखा गया था। उन्होंने दर्शकों और फैन्स का भी खूब एंटरटेन किया था।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter