आगरा : जिम संचालक पर छात्रा को अगवा करने का आरोप , कस्बा में तनाव, थाने का घेराव, हंगामा

आगरा (उप्र) :  आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता क्षेत्र में एक जिम संचालक एक छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया है। सिंकदरा थाने के निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है और छात्रा की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं पुलिस की दबिश जारी है।

पुलिस के अनुसार जिम संचालक साजिद सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे रुनकता इलाके की एक छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया। पुलिस के मुताबिक जब छात्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और इसी दौरान उन्हें आरोपी साजिद के छात्रा को ले जाने का पता चला।

परिजन आरोपी के खिलाफ शिकायत करने रुनकता चौकी पर पहुंचे। मामला दो समुदायों का होने के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। घटना की जानकारी पर हिंदू संगठन के सदस्य पहुंच गये। छात्रा के परिजनों के साथ दर्जनों लोग थाने पर जुटे रहे। पुलिस के अनुसार आरोपी को पकडऩे के लिए उसने दबिशें देना शुरू कर दिया है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter