प्रशासकीय स्वीकृति जारी : 16 सीएम राइज स्कूल, 19 कन्या शिक्षा परिसर का 1129 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

भोपाल  : राज्य शासन द्वारा 16 सीएम राईज स्कूल भवनों एवं 19 कन्या शिक्षा परिसर भवनों के निर्माण कार्य के लिए 1129 करोड़ 66 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। बैतूल में 4, मंडला एवं अनूपपुर में 3, धार में 2 और बड़वानी, श्योपुर, सीधी एवं अलीराजपुर में एक सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार सिवनी में 3, मंडला, छिन्दवाड़ा, बैतूल एवं अनूपपुर में 2 और सीधी, इंदौर, जबलपुर, धार, उमरिया, शहडोल, सीहोर एवं खरगोन में एक कन्या शिक्षा परिसर भवन का निर्माण किया जाएगा।

सी.एम. राइज योजनांतर्गत 540 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से 16 स्कूल भवन निर्माण कार्यों में से 10 की निर्माण एजेन्सी परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग तथा 6 कार्यों की निर्माण एजेंसी भवन विकास निगम होगी।

589 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से 19 कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण कार्यों में से 7 कार्यों की निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन इकाई, लोक निर्माण विभाग, 07 कार्यों की भवन विकास निगम एवं 05 कार्यों की निर्माण एजेन्सी पुलिस आवास गृह एवं अधोसंरचना विकास निगम को बनाये जाने की स्वीकृति जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter