Datia news : दतिया। नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। लेकिन जब किशोरी ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। इस बात से परेशान नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
इधर पुलिस ने घटना के संबंध में मर्ग कायम कर मृतका के शव का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है।

इस मामले में जब मृतका के स्वजन के बयान लिए गए तो आरोपितों के नाम सामने आए। जिसके बाद पुलिस ने मामले में धाराओं का इजाफा किया। घटना के बाद से फरार आरोपितों की पुलिस ने तलाश शुरू की। जिन्हें 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपितों को भगुवापुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शाकिर अली खान ने बताया कि गत 13 फरवरी 2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी।
जिस पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौराने जांच पीएम रिपोर्ट व वेजाइनल स्लाइड में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। स्वजन के कथन के आधार पर पर ज्ञात हुआ की आरोपितों द्वारा शादी से इंकार करने पर मृतका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
उक्त जांच के बाद आरोपित रोहित विश्वकर्मा पुत्र रामरतन विश्वकर्मा एवं उसके पिता रामरतन विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय गंगोले विश्वकर्मा पर मामला कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया।
आरोपित रोहित विश्वकर्मा एवं रामरतन विश्वकर्मा निवासीगण ग्राम ज्ञानपुरा थाना दबोह जिला भिंड को गिरफ्तार कर न्यायालय सेवढ़ा में पेश किया गया।