चरवाहे के घर हुई फायरिंग में बकरी की जान आफत में पड़ी : मालिक भी हुआ घायल, आपसी विवाद को लेकर हुई घटना

Datia News : दतिया। खेत में मवेशी घुस जाने के विवाद पर गुस्साए दबंगों ने चरवाहे के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी। इस घटना में घर में बंधी बकरी को गोली जा लगी। वहीं बकरी मालिक भी मारपीट में घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बकरी और उसके मालिक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से बकरी को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचा दिया गया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार निचरोली निवासी भैयालाल मवेशी चराने का काम करता है। गत दिवस मवेशी चराने के दौरान एक मवेशी गांव के ही राजेंद्र यादव के खेत में घुस गया। इस बात से नाराज हुए राजेंद्र का भैयालाल से मुंहवाद हो गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उस समय दोनों को शांत कर दिया। लेकिन रात में राजेंद्र यादव अपने साथी प्रदीप, मनीराम, सत्यम और कुछ अज्ञात लोगों के साथ भैयालाल के घर जा पहुंचा। जहां कहासुनी के बाद गुस्सा में राजेंद्र ने कट्टे से फायर कर दिया। जिसकी गोली बगल में बंधी बकरी में जा लगी। उक्त लोगों ने भैयालाल की मारपीट भी कर दी और भाग निकले।

हरीभरी फसलों में घुस जाते हैं मवेशी : गांवों में इन दिनों फसलें खड़ी हैं। ऐसे में कई बार चरने के लिए बाहर निकलने वाले मवेशी आसपास के खेतों में घुस जाते हैं। जो विवाद का कारण बन जाता है।

ऐसा ही विवाद निचरौली में हुआ। जब मवेशी चराने के दौरान खेत में घुस जाने से गोलीबारी की घटना हो गई। जिसमें एक मवेशी की जान भी आफत में पड़ गई। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter