दतिया | फ़िल्म प्रेमियों के लिए रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपने दर्शकों से मुलाकात करने रविवार को रतन मेगा मॉल में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। अभिनेता अपने फ़ैन्स से सीधा संवाद करेंगे, उनकी फ़िल्म को लेकर प्रतिक्रियाएँ जानेंगे और अपनी हाल की फ़िल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के अनुभव साझा करेंगे।
हर्षवर्धन राणे का अभिनय और लोकप्रियता : हर्षवर्धन राणे अपनी सादगी और प्रभावशाली अभिनय के लिए बॉलीवुड में खास पहचान बना चुके हैं। ‘सनम तेरी कसम’, ‘तारा vs बिलाल’ और ‘पलटन’ जैसी फ़िल्मों में उनके किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है।
हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसी सिलसिले में अभिनेता देशभर के विभिन्न शहरों में अपने फ़ैन्स से मिल रहे हैं, और अब दतिया भी इस यात्रा का हिस्सा बनने जा रहा है।
मॉल संचालक अमित अग्रवाल ने दी जानकारी : रतन मेगा मॉल के संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि दतिया के फिल्म प्रेमियों के मूवी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के प्रति उत्साह और समर्थन को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे खुद अपने फैंस से मिलने दतिया रतन मेगा मॉल आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि “हर्षवर्धन राणे के प्रशंसकों के लिए यह एक यादगार मौका होगा। मॉल परिसर में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं।”
कार्यक्रम विवरण:-
📅 दिनांक : 02 नवंबर 2025 रविवार
🕑 समय : दोपहर 2 बजे
📍 स्थान : रतन मेगा मॉल, झांसी रोड, दतिया


