खुशखबरी : अनुपमा शो के मेकर्स ने किया ये बड़ा बदलाव , नहीं होगी किंजल की मौत !

मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो को हंगामेदार बनाने के लिए मेकर्स हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं। जिसके बाद कहानी में बड़ा टि्वस्ट देखने को मिलता है। शो में कुछ देर ही सब कुछ ठीक चलता नजर आता है। उसके बाद जो तूफान भर टर्न आते हैं। जिसे देखकर दर्शक भी सोच में पड़ जाते हैं।

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं।

नहीं होगी किंजल की मौत !
बीते दिनों शो से समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत की शो से विदाई हुई थी । लेकिन अब शो से एक और एक्टर की विदाई होने वाली है इसी खबरे मीडिया में आ रही हैं पर अब तक इन को ऑफिसियल नहीं किया गया है

Banner Ad

रिपोर्ट्स के मुताबिक निधि शाह ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया था पर अब कहानी को देखते हुए लग रहा हैं के वो ये शो को नहीं छोड़ रही हैं साथ उन का किरदार भी अभी ख़तम नहीं हो रहा हैं।

मोहसीन खान के साथ नए प्रोजेक्ट में आएंगी नज़र !
टीवी स्क्रीन के सूत्राें के मुताबिक किंजल यानि निधि शाह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर मोहसीन खान के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। निधि शाह ने टीवी सीरियल ‘तू आशिकी’ में भी काम किया था। जिसके बाद उन्हें पहचान ‘जाना ना दिल से दूर’ टीवी शो मिली। ‘अनुपमा’ में आने से पहले निधि ने कई और सीरियल में काम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

निधि को एक ओटीटी प्रोजेक्ट भी मिला है। हालाँकि, इसके लिए निधि के अविभाजित ध्यान की आवश्यकता होगी। खैर, आप सभी जानते हैं कि डेली सोप की शूटिंग में कितना समय लगता है।

एक शिफ्ट को 12 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। इस वजह से निधि के लिए दोनों शूटिंग का प्रबंधन करना वास्तव में बहुत मुश्किल होगा क्योंकि शूटिंग के स्थान भी भिन्न हो सकते हैं।

बाजीगरी भी एक विकल्प नहीं है क्योंकि मानसून शुरू हो गया है, और आवागमन भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए, ऐसा लगता है कि निधि शाह कुछ समय के लिए अनुपमा से ब्रेक ले सकती हैं। खैर, ऐसा करने से निधि को कुछ ऐसा करने का भी समय मिलेगा जिसकी उन्हें तलाश थी।

फिल्मों में भी काम कर चुुकी है किंजल : अनुपमा की बहू किंजल यानि निधि शाह टीवी स्क्रीन के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2013 में निधि शाह ने रिया चक्रवर्ती की फ‍िल्‍म ‘मेरे डैड की मारूति’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

निधि बाद में वह एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में भी नजर आई थीं। निधि शाह अपने कैरियर को लेकर हमेशा संजीदा रही है। उन्होंने अपनी अभिनय से भी दर्शकों के बीच खास जगह बना रखी है।

अनुपमा छोड़ने पर निधि का रिएक्शन !
कुछ समय पहले भी ये खबर आई थी की वो इस शो को अलविदा कहेंगी तब निधि शाह ने शो छोड़ने की खबरों पर खुलकर बात की थी ।जहा अभिनेत्री ने अनुपमा को छोड़ने से इनकार किया था । उसने सोचा कि अफवाहें कैसे शुरू हुईं इसका पता नहीं चला । हालांकि, निधि ने यह भी कहा कि वह और अधिक अवसर तलाशना चाहेंगी।

निधि ने कहा कि अनुपमा ने उन्हें एक नई पहचान दी है। ऐसा कहने के बाद, उन्होंने कहा कि लंबे समय तक काम करने से एक अभिनेता के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। और इसलिए, अगर ऐसा होता है, तो उसे नए अवसरों की तलाश करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। फ़िलहाल के लिए ये बात तय है की निधि शो को अभी अलविदा नहीं कहेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter