Datia News : दतिया। झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर बुधवार रात दतिया के निकट िस्थत चिरुला रेल्वे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी का एक वैगन अचानक पटरी से उतर गया।
मालगाड़ी का डिब्बा उतर जाने के बाद झांसी-दिल्ली रेल मार्ग करीब साढ़े पांच घंटे तक बंद रहा। जिसके कारण कई ट्रेनें लेट हो गई। वहीं कुछ ट्रेनों को झांसी से वापिस कर बीना गुना मार्ग से ग्वालियर तक पहुंचाया गया।
रेल्वे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि दतिया के पास चिरुला स्टेशन के पास बुधवार रात करीब 8.30 बजे मालगाड़ी का खाली बैगन पटरी से उतर गया। बैगन खाली था।
पटरी से बैगन उतरने की सूचना पर झांसी से रेल्वे अफसरों ने रेल मार्ग खाली कराने के लिए तत्काल एआरटी टीम को मौके पर भेजा। टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात 2.20 बजे ट्रेक से बैगन हटाकर उसे खाली कराया।
जिसके बाद ही इस रेल मार्ग से ट्रेनों का आवागमन सुचारु हो सका। इस हादसे के बाद ट्रेनों का आवागमन बाधित हो जाने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जिस मालगाड़ी का खाली बैगन पटरी से उतरा वह मेंटनेंस के लिए सतना से जगादरी जा रही थी।
यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार
चिरुला के पास मालगाड़ी का खाली बैगन पटरी से उतर जाने के बाद रात करीब 8.30 बजे झांसी-दिल्ली मार्ग ठप हो गया। झांसी की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें वहीं खड़ी रह गई।
ग्वालियर बरौनी ट्रेन गुजरने के बाद निकली मालगाड़ी से यह हादसा हुआ। जिसके कारण पठानकोट सहित दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें कई घंटों तक स्टेशन पर ही खड़ी रही।
जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशान छोटे बच्चे दिखे। जो अपने परिवार के साथ स्टेशन पर ही ट्रेन चलने का इंतजार करते दिखे।