देश की संपत्तियां बेच रही सरकार, महंगाई ने जीना किया दूभर, धरना प्रदर्शन में मोदी सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी, 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Datia News : दतिया। स्थानीय किला चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को भाजपा सरकार में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।

इस धरना और प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह रहे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने की। इस दौरान विधायक घनशयाम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहाकि मोदी सरकार देश की सम्पतियां बेच रही है और लोकतंत्र खत्म कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। अब देश की जनता को आगाह हो जाना चाहिए।

Banner Ad

जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहाकि महंगाई के कारण प्रदेश की जनता का जीना दूभर हो गया है। बेरोजगारी का आलम ये है कि पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है।

कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप गुर्जर ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार नरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

10 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में उल्लेख है कि कोविड से जान गंवाने वाले परिवारों को तत्काल प्रर्याप्त मात्रा में मुआवजा दिया जाए। कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाए।

तीन काले कृषि कानून वापस लिए जाए। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत प्रदान की जाए। देश की बेशकीमती सम्पत्तियों एवं कम्पनियों को निजी हाथों में सौपना बंद किया जाए।

मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार गारंटी प्रदान की जाए। पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की कोई ठोस योजना बनाएं ताकि बेकार घूम रहे युवाओं को रोजगार मिल सके।

धरने को गुरुदेव शरण गुप्ता, सरनाम सिंह राजपूत, नारायण बाबू, यतेन्द्र सिंह गुर्जर, केशव यादव, परवेंद्र गुर्जर, डीआर राहुल, अनिल भार्गव, धीरेंद्र राठौर, प्रभुदयाल जोहरे, शिरोमणि सिंह सोलंकी, रिंकू यादव, ओम पांचाल,सोनू चौहान, जिलेदार गुर्जर,

आनंद चौबे, दीपेंद्र प्रोहित, शंभू गोस्वामी, सरु के मुन्ना, संजू दांगी, बी.के. जाटव, बी.एल. केन, पातीराम पाल फौजी, केदार कौरव, जसबंत बघेल, जगन्नाथ अहिरवार, अमन यादव, अमरीश बाल्मीक, भगवत दांगी, सलीम कामरेड, रामसिंह बघेल, महेंद्र प्रजापति, मुमताज शेख, विनोद पाल, स्वदेश अहिरवार, महेश जाटव, उमेश साहू, बिट्टू धाकड़ आदि ने भी संंबोधित किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter