भोपाल : राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 जनवरी 2023 से (भुगतान माह अगस्त 2023) में बढ़ कर कुल 42 प्रतिशत हो जायेगी। शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में हुए वृद्धि का लाभ एक जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जाएगा।
वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 भुगतान माह फरवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। राज्य शासन द्वारा एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की 4 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान 3 समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवंबर एवं दिसम्बर 2023 में किया जाएगा।
जो शासकीय कर्मचारी एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें अथवा इस अवधि में जिनका असामयिक निधन हुआ है, उनके नामांकित सदस्य को एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
प्रदेश के 5 स्थानों से निकलेगी संत रविदास जन-जागरण यात्रा : सागर में बनने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण के लिये 25 जुलाई से प्रदेश के 5 स्थानों से जन-जागरण यात्रा शुरू होगी। जन-जागरण यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिये जन-सामान्य से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जायेगा। यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित रथ भी चलेगा। रथ में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश भी रहेगा, जिनका जगह-जगह पर पूजन होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियों का भी उल्लेख होगा।
जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के मार्गों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएँ की जायेंगी। पहली यात्रा नीमच जिले के नीमच सिटी से प्रारंभ होगी। दूसरी यात्रा धार जिले के माण्डव से प्रारंभ होगी। तीसरी यात्रा श्योपुर से प्रारंभ होगी। चौथी यात्रा बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के बीजाटोला से प्रारंभ होगी। पाँचवी यात्रा सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को प्रारंभ होगी।
यह सभी यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी। सागर में समारोहपूर्वक इनका समापन होगा। यह यात्राएँ प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है।