Datia News : दतिया। शासकीय सेवकों को एक सीमा में रहकर यह चिंता करना चाहिए कि उनके कार्य का प्रदर्शन बेहतर हो। जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और शासकीय सेवकों के प्रति जनता का अधिक विश्वास बढे़। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को न्यू कलेक्ट्रेट भवन में नवीन मीटिंग हाल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
गृहमंत्री ने इस मौके पर दतिया तहसील के 67 लोगों को 63 लाख 71 हजार की बाढ़ राहत की राशि और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के 35 लोगों को 17 लाख की राशि एक क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में डाली। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित अधिकारीगणों को प्रशंसा प्रत्र प्रदाय किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया में परिवर्तन एवं विकास की दिशा में जिला प्रशासन की टीम का काफी सहयोग रहा। विकास के कार्यो के साथ आवश्यक सुविधाएं भी आना है। उन्होंने कहाकि मेहनत, योग्यता एवं अच्छा कार्य हमें पुरस्कार दिलाते हैं।
दतिया एवं बसई में शुरू होंगे एक्सीलेंस स्कूल
गृहमंत्री ने कहा कि दतिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इसकी पहचान एक हब के रूप में विकसित हो रही है। दतिया में मेडीकल कालेज एवं संेट्रल स्कूल शुरू होने के बाद अब वेटनरी, फिसरीज तथा पुलिस ट्रेनिंग कालेजों आदि की भी शुरूआत हो चुकी है।
दतिया एवं बसई में शीघ्र ही एक्सीलेंस स्कूल शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि नवीन सभागार बनने से बैठक के दौरान अधिकारियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण मिलेगा।
अधिकारियों कर्मचारियों का किया सम्मान
गृहमंत्री ने 15 अधिकारियों और कर्मचारियों काे उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया। जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें एडीएम अनिल कुमार चांदिल, एसडीएम चौहान, सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल, एसीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, भांडेर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, तहसीलदार नीतेश भार्गव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे सेवा के लिए इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया, जनपद सीईओ गिरिराज दुबे,
जिला नाजिर देवेंद्र मुडिया, कलेक्टर स्टेनो श्रीनाथ पटैरिया, प्रवाचक धूपसिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर, प्लाटून कमांडर आशीष ऋषिश्वर, कार्यपालन यंत्री राजेश श्रीवास्तव और टीकाकरण अधिकारी डी.के.सोनी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अपर कलेक्टर एके चांदिल, जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, रजनी पुष्पेंद्र रावत, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, योगेश सक्सेना, नाहर सिंह रावत, रश्मि कटारे, प्रशांत ढेंगुला, गिन्नीराजा, जीतू कमरिया, वीरसिंह कमरिया, मुकेश यादव, विनय यादव, आकाश भार्गव आदि उपस्थित रहे।