Datia News : दतिया । प्रदेश सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। सरकार ने समाज के सभी वर्गों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तरों में सुधार लाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। आज संनिर्माण कर्मकार मंडल के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। यह बात गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को नगर पंचायत बड़ौनी (Badoni) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी मुकेश बेडर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गृहमंत्री (Home Minister Dr. Narotam Mishra) ने संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत अंत्येष्टी, अनुग्रह सहायता, कन्या विवाह सहायता राशि के 11 लाख रुपये हितग्राहियों को प्रदान किए। उन्होंने कहाकि कोरोना काल में भी गरीबों के लिए प्रदेश सरकार चिंतित रही। इसीको देखते हुए गरीब जरुरतमंदों को दो-दो माह की खाद्यान्न सामग्री उन्हें दी जा रही है। उन्होंने कहाकि शासन स्तर पर लगातार ऐसी योजनाएं बनाई जा रही है, जिनका सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचे।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narotam Mishra) ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम घूघसी पहुंचकर 100 पात्र एवं गरीब हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न किट भी प्रदाय की। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क का उपयोग करने एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी मुकेश बेडर, प्रवीण पाठक, अतुल भूरे चौधरी, पवन पहारिया, आकाश भार्गव सहित अन्यजन उपस्थित रहे।