मप्र : मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्योपुर पहुँचे ऊर्जा मंत्री, कहा – नाव दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार !

 श्योपुर  : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाव दुर्घटना में काल कवलित हुए मृतकों के परिजनों से श्योपुर पहुँच कर मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। मंत्री  तोमर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

ऊर्जा मंत्री  तोमर ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे 11 लोगों से भरी नाव सीप नदी में डूबने से हुए हादसे में सात लोगों की मृत्यु की ह्रदय विदारक घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता दी जायेगी।  तोमर ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि दु:ख की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार ऊर्जा मंत्री अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम स्थगित कर शनिवार की रात को ही श्योपुर के लिए रवाना हो गए थे। मंत्री तोमर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के शव परीक्षण गृह (पीएम हाउस) पहुंचकर नाव हादसे पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से पूरे हादसे की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

नाव हादसे में 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मृत्यु रिपोर्ट हुई है। मृतकों के शव एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिए हैं। एक बालक अभी लापता है। रविवार को भी तलाशी की कार्रवाई जारी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter