Bhopal News : भोपाल। आमजन भी अब राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे। इस संबंध में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन आमजन के लिए खोल दिया जाए। जिसके तहत राजभवन में 13, 14 और 16 अगस्त को आमजन को प्रवेश दिया जाएगा। भ्रमण के लिए नियत दिवस को सायंकाल 4 से रात्रि 9 बजे तक राजभवन में प्रवेश की अनुमति रहेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राजभवन में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
राज्यपाल ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण : वही राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान वहां तीनमूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण किया। राज्यपाल पटेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों के राष्ट्र-निर्माण के योगदान को दर्शाने वाली प्रौद्योगिकी आधारित सभी 46 दीर्घाओं का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान ऑगमेंटेड रियल्टी के उपयोग से राज्यपाल टेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सेल्फी भी निकाली। संग्रहालय भ्रमण पर केरल राज्य के आए एनसीसी कैडेट के साथ राज्यपाल पटेल ने भारत माता की जय और वंदे- मातरम का जयघोष किया। राज्यपाल पटेल ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित भी किया। उन्होंने कहाकि अपना जीवन ऐसा बनाएं कि देश को कभी लांछन न लगे।
राज्यपाल ने संग्रहालय की विजिटर पुस्तिका में अपने विचारों को लिपिबद्ध किए। उन्होंने लिखा कि “आज प्रधानमंत्री संग्रहालय भ्रमण करने का अवसर मिला। यहां बहुत ही भव्य तरीके से प्रत्येक प्रधानमंत्री की गैलरी को सजाया गया है। आजादी के बाद के भारत के इतिहास को समझने के लिए यह संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा। राज्यपाल ने संग्रहालय की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। साथ ही एनसीसी कैडेट सहित संग्रहालय के अन्य आगन्तुकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।