Datia News : दतिया। पंडोखर आश्रम के मुख्य द्वार के सामने श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा के लिए भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडोखर सरकार धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सानिध्य में धाम के संस्थापक ट्रस्टी मुकेश गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी मधु गुप्ता ने भूमिपूजन किया।
उल्लेखनीय है कि पंडोखर सरकार आश्रम मुख्य द्वार के सामने धाम के संस्थापक ट्रस्टी मुकेश गुप्ता द्वारा अपने पूज्य गोलोकवासी माता-पिता की स्मृति में निजी जगह पर ‘प्रेमलक्ष्मी यात्री निवास धर्मशाला’ का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन पंडोखर धाम के मुख्य आचार्य पं.उमाशंकर शास्त्री और उनके सहयोगी आचार्यों ने विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराया।
इस अवसर पर भांडेर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बलदाऊ यादव, पंडोखर ग्राम पंचायत के सरपंच रामजी शर्मा, बिंदु शर्मा, सोनू शर्मा, रामअवतार सोनी, गोलू ठेकेदार, राजू खरे, दुजेंद्र शर्मा, प्रिंस गुप्ता, मयंक गुप्ता, अमित चौरसिया, संदीप जाट, विजय कुमार सहित धाम के अनेक भक्तगण एवं गुरुशरण महाराज के शिष्य उपस्थित रहे।
पंडोखर धाम में लगातार बढ़ रही सुविधाएं : पंडोखर सरकार धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि मप्र के दतिया जिला स्थित इस प्रसिद्ध तीर्थ का बहुत तीब्र गति से विकास हो रहा है। यहां देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों के भक्त आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त होटल, लाज, गेस्ट हाउस आदि का निर्माण करा रहे हैं।
उन्होंने स्वयं भी अपने गोलोकवासी पूज्य माता-पिता के नाम पर उनकी स्मृति में बाहर से आने वाले गरीब श्रद्धालुओं के लिए एक धर्मशाला भवन बनाने का निर्णय लिया है। जिसका भूमि पूजन संपन्न कराया गया है।