Datia News : दतिया। रतनलाल सर्राफ एंड ग्रुप के नवीन प्रतिष्ठान रतन मेगा मॉल का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है। झांसी रोड पर नए जिला न्यायालय भवन के पास िस्थत रतन मेगा मॉल का उद्घाटन मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा करेंगे।
रतनलाल सर्राफ एंड ग्रुप ने दीपावली के मौके पर दतिया को यह नई सौगात दी है। जिसे लेकर शहर के लोग काफी उत्साहित हैं। दतिया में फन, फूड और इंटरटेनमेंट सहित ब्रांडेड क्राफ्ट से सुसज्जित यह पहला मॉल होगा। यहां युवा वर्ग, महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

मॉल की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए युवा व्यवसायी अमित अग्रवाल ने बताया कि रतन मेगा मॉल खुलने से अब ग्राहकों को बेहतर मार्केटिंग के लिए दूसरे बड़े शहर जाने से मुक्ति मिलेगी।

अमित अग्रवाल ने कहाकि उनका मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि मॉल में मिलने वाले सभी ब्रांडेड सामान के फैशन में दम हो और वह दाम में कम हो। ताकि ग्राहक ऑफर का फायदा उठा सकें।
वहीं यहां से खरीदारी कर ग्राहक संतुष्ट हों, इसीको ध्यान में रखते हुए मॉल में मल्टी ब्रांडेड स्टोर पर अच्छे ब्रांड व अच्छी क्वालिटी के सभी प्रकार के कपड़ों की पूरी रेंज उपलब्ध रहेगी। जिन पर आकर्षक छूट भी मिलेगी। मॉल में दो सिनेफिलिक्स के साथ फास्ट फूड और अन्य खानेपीने के आइटम के लिए भी खास व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।