Datia news : दतिया । भागवत कथा सुनकर लौट रहे दादा-पोते को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला। इस हादसे में जहां 65 वर्षीय दादा की जान चली गई। वहीं तीन साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच वहां से गुजर रहे सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सड़क पर घायल पर पड़े बालक को देखा तो उन्होंने अपना वाहन रुकवाया और घायल मासूम को लेकर इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे। विधायक की इस संवेदनशीलता की आसपास के लोगों ने सराहना की है।
इंदरगढ़ अस्पताल में डाक्टरों ने बालक का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन उसकी हालत भी नाजुक होने पर उसे रविवार रात में ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके से कार चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ दालमील निवासी 65 वर्षीय रामशंकर शुक्ला पुत्र लक्ष्मीशरण शुक्ला अपने तीन साल के पोते कृष्णा पुत्र धर्मेंद्र शुक्ला के साथ स्कूटी पर सवार होकर ग्राम बरा बुर्जुग में भागवत कथा सुनने गए थे। जहां से शाम को वह वापिस लौट रहे थे। इसी बीच पिपरौआ तिराहे पर तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार रामशंकर शुक्ला दूर उचटकर गिरे और उनकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं उनका पोता कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कार चालक वाहन को दौड़कर ले जा रहा था इसी बीच उसने कुछ दूरी पर अपने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला रामदेवी पत्नी भगवानदास को भी टक्कर मार दी। जिससे वह महिला भी घायल हो गई। इस घटना के बाद कार चालक कल्लू पाल निवासी पिपरौआ वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकला।
अस्पताल लेकर पहुंचे विधायक : घटना स्थल पिपरौआ तिराहे से गुजर रही रीना सेन ने जब हादसे में घायल पड़े दादा पोता को देखा तो वह मौके पर रुक गई। उन्होंने मदद के लिए वहां वाहनों की तलाश भी की। इसी बीच वहां से निकल रहे सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल को उन्होंने रोका। जिसके बाद विधायक अग्रवाल घायल बालक को अपने वाहन से लेकर इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया।