Datia news : दतिया। दतिया जिले के भांडेर स्थित ग्राम सलेतरा की रहने वालीं कमला देवी और उनकी पोती दुर्गेश झा की सड़क हादसे में मौत ने पूरे परिवार और इलाके में मातम फैला दिया। दोनों गुरुवार को भाईदूज पर टीका करने झांसी के चिरगांव गई थीं।
भाईदूज के अवसर पर कमला देवी ने अपने तीनों भाईयों जय प्रकाश, ओम प्रकाश और ओपी को टीका किया। वहीं, पोती दुर्गेश का मायके में ही 19वां बर्थडे भी मनाया।
स्वजन के अनुसार रातभर खुशियों का माहौल था। दादी और पोती ने एक साथ परिवार की खुशियों में शामिल होकर भाईदूज का उत्सव और बर्थडे मनाया।
लेकिन अगले दिन शुक्रवार की सुबह यह खुशी मातम में बदल गई। कमला देवी और दुर्गेश सलेतरा लौट रही थीं, जब चिरगांव से भांडेर रोड के संत बेहटा के पास गलत दिशा से आ रही स्कूल वैन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी गंभीर थी कि दादी और पोती हवा में उछलकर सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
पोती दुर्गेश परिवार की जिम्मेदारियों में सबसे आगे थी। कमला देवी के भाई जय प्रकाश के अनुसार, दुर्गेश अपने दिव्यांग बड़े भाई प्रह्लाद की पढ़ाई, दादा-दादी की दवाईयां और माता-पिता की देखभाल कर रही थी।
वह भांडेर में कोचिंग भी चलाती थी और एमए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। अपने मेहनत की कमाई से उसने स्कूटी खरीदी थी, जो दुर्भाग्यवश हादसे का कारण बनी।
दादी-पोती ने एक साथ छोड़ दी दुनिया : दुर्गेश और कमला देवी ने गुरुवार को भाईदूज पर परिवार के साथ टीका किया और दुर्गेश का 19वां बर्थडे भी मायके में मनाया।
परिवार के अनुसार, दोनों सुबह घर लौटने के लिए निकलीं, लेकिन रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। दादी-पोती ने एक साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में डूब गया। वहीं तीनों भाईयों का भी अपनी बहन की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद स्कूली वैन भी सड़क किनारे एक खंती में जा फंसी।


