Datia news : दतिया। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर शुक्रवार 23 सितंबर को दर्शकों को 75 रुपये में कोई भी फिल्म देखने का मौका रतन मेगा मॉल में दिया गया था।
इस दौरान दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए यह अवसर 2 दिन और यानि 24 व 25 सितंबर को भी दिया जा रहा है।
मल्टीप्लेक्स के संचालक अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर देश भर में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर या थियेटर में फिल्म का टिकट 75 रुपये रखा गया था। यह छूट पहले सिर्फ 23 सितंबर को दी गई थी।
लेकिन सिनेमा के शौकीन लोगों का उत्साह देखते हुए इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है। सिनेमा प्रेमी अपने टिकट ऑन लाइन भी बुक कर सकते हैं।
इस तरह सिने प्रेमी अब 24 और 25 सितंबर को भी मात्र 75 रुपये में फिल्म देखने का आनंद उठा सकेंगे।
ऐसे करे टिकट बुकिंग
इस तरह अब 24 और 25 सितंबर को भी मल्टीप्लेक्स में हर टिकट का प्राइस मात्र 75 रुपए होगा। इसके लिए एडवांस्ड बुकिंग चालू हो चुकी है।
मूवीज लवर्स किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Book My Show , Paytm Or Justickets app से टिकट आसानी से बुक कर सकते है।