Datia News : दतिया । अलग-अलग जगह घटी घटनाओं में जहां एक किराना व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में तालाब से शव बरामद हुआ वहीं एक किसान आग से जलकर गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित करन सागर तालाब में किराना व्यवसायी ने गत रात शनिवार देर रात कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि जान देने से पहले उसने एक मैसेज ग्वालियर में रहने वाले किसी संबंधित को भी किया था। रविवार को उसका शव तालाब से निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दीपक उर्फ पुत्र सरजन विदवानी निवासी रिछरा फाटक का शव तालाब से बरामद हुआ है। व्यापारी की मौत डूबने से हुई या उसने आत्महत्या की है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
प्रथम द्ृष्टया मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है। मृतक व्यवसायी के चार बच्चे है। गत दिवस वह पत्नी से कहकर निकला था कि कहीं जा रहा है, फिर बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव करन सागर में उतराता मिला। पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है।
वहीं सेवढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुरा में पेट्रोल वाले पंप से कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा किसान अचानक आग लगने से झुलस गया। घटना 2 अक्टूबर रात की बताई जाती है।
हादसे की सूचना घायल किसान के स्वजन ने डायल हंड्रेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एफआरवी वाहन के पुलिस कर्मियों ने घायल को उपचार के लिए सेवढ़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम हेतमपुरा निवासी रामबिहारी राठौर पुत्र जिनीपाल 35 अपने खेत में पेट्रोल वाले पंप से कीटनाशक छिड़काव का काम कर रहा था। उस समय किसान ने कीटनाशक छिड़काव से सुरक्षा के लिए पालीथिन किट भी पहनी रखी थी।
इसी दौरान उसने बीड़ी जलाई जिसकी चिंगारी से पंप ने आग पकड़ ली और वह गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को दी गई।
जिस पर दतिया जिले के डायल-100 वाहन क्र.17 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही में तैनात सैनिक प्रदीप उपाध्याय और पायलेट नरेश कुमार द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सेवढ़ा अस्पताल लाया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।