TV NEWS : इतने बड़े हो गए ये रिश्ता क्या कहलाता है के नक्श ! , जानिए क्या करते हैं अब ?

मुंबई : टीवी जगत में शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” ने बवाल मचा रखा हैं मतलब TRP के लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं दर्शको को भी ये शो बहुत पसंद आता हैं। मेकर्स कहानी को इतना जबरदस्त अंदाज़ में पेश करते हैं की ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलता है.

यह भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है। यह स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 को प्रीमियर हुआ। अर्थात् इसका पहला प्रसारण 12 जनवरी 2009 को हुआ था। यह धारावाहिक एक परंपरागत विवाह में प्यार को दर्शाता है। 

शो की कास्ट अब बदल चुकी है। जहा पहले शो के लीड एक्टर्स – नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) थे उनसे भी पहले यह शो नायरा के माता-पिता अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करन मेहरा) पर केंद्रित था।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इस सीरियल में कई लीप आ चुके हैं। शो की कास्ट और कहानी भी बहुत बार बादल चुकी हैं। सीरियल के पहले सीजन में अक्षरा बहू यानी हिना खान और नैतिक उर्फ करन मेहरा के केमिस्ट्री हमेशा से ही फेमस रहे है.

जहा उनके बेटे “नक्श” का रोल निभाने वाले शिवांश अब बड़े हो गए हैं और काफी बदल गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की है।

यूट्यूब वीडियो बनाते है शिवांश
शिवांश का खुद का यूट्यूब चैनल है, जिस पर वह अपनी बहन के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं। शिवांश और उनकी बहन नविका व्लॉगिंग करते हैं।

चैनल पर उनके सिंगिंग वीडियोज भी मोजूत है । उनके यूट्यूब चैनल का नाम है “नविका ऐंड शिवांश”, जिसके 127k सब्सक्राइबर्स हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter