जीएसटी टीम ने पकड़ी बड़ी टैक्स चोरी : तीन इलेक्ट्रोनिक दुकानों से जमा कराई गई 45 लाख की राशि

Datia news : दतिया । शहर की तीन इलेक्ट्रोनिक दुकानों पर स्टेट जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई गुरुवार को पूरी हो सकी। गत मंगलवार 23 अप्रैल को जीएसटी टीम दतिया पहुंची थी। जिसने इन दुकानों पर एक साथ छापा मारा था। तीन दिन चली इस जांच पड़ताल के बाद दुकानों से करीब 45 लाख की राशि जीएसटी राजस्व के रुप में जमा कराई गई है। इन दुकानों के लेनदेन के कागजात और आय व्यय पत्रकों के मिलान के बाद सामने आई टैक्स चोरी के बाद यह राशि जमा कराई गई है।
बता दें कि गत मंगलवार को ज्योति कांप्लेक्स में स्थित इलेक्ट्रोनिक शाप रामेश्वर इलेक्ट्रोनिक एवं अमित इलेक्ट्रोनिक्स के साथ ही तिगैलिया पर स्थित टिल्लू मोर की टीवी हाउस दुकान पर जीएसटी टीम के अधिकारियों ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की थी।

इस दौरान टैक्स चोरी की आशंका के चलते इन दुकानों के दस्तावेज कब्जे में लेकर उनकी जांच पड़ताल शुरू हुई। लगातार तीन दिन तक दुकान, घर और गोदामों की जांच के बाद कार्रवाई पूरी हो सकी।

इस दौरान आयुक्त के निर्देश और संयुक्त आयुक्त ग्वालियर के मार्गदर्शन में उपायुक्त जीएस बाधवा, वाणिज्य अधिकारी उपाध्याय, दतिया जिले के जीएसटी विभाग के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार शर्मा, विवेक, नरेश मुदगल एवं संजय वर्मा के साथ 50 सदस्यीय टीम इस जांच पड़ताल में जुटी रही।

Banner Ad

दस्तावेजों एवं स्टाक की जांच के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जाता है कि विभाग को उक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लंबे समय से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter