Datia news : दतिया। जीएसटी टीम ने मूंगफली से भरे पांच ट्रकों को कब्जे में लिया है। यह ट्रक दतिया से मूंगफली भरकर रवाना हुए थे। लेकिन इस संबंध में जब ग्वालियर जीएसटी टीम को खबर मिली कि उक्त माल को भेजने में कर चोरी की संभावना है। जिसके बाद टीम दतिया पहुंची।
जहां हाइवे से पांचों ट्रक पकड़ लिए गए। यह सभी ट्रक पकड़कर चिरुला थाना परिसर में रखवाए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद मंडी व्यापारियों में हडकंप की स्थिति है।

इस मामले में दतिया मंडी सचिव जाटव का कहना था कि यह ट्रक मूंगफली भरकर कहां जा रहे थे और यह माल किसका है। इस सबको लेकर जांच कराई जा रही है। ताकि सारी स्थिति सामने आ सके।

वहीं इस माल को लेकर अब जीएसटी टीम भी पड़ताल में जुट गई है। जिससे पता चल सकेगा कि उक्त सारा माल पूरी वैधानिक प्रक्रिया के बाद भेजा जा रहा था या फिर कर चोरी की स्थिति बनी है।
इधर ट्रकों को चिरुला थाना परिसर में एक साथ रखवाया गया है। बताया जाता है कि जीएसटी टीम के सदस्यों ने माल का आंकलन की पूरी शीट बना ली है। ताकि उसकी जीएसटी आदि कर के चुकता किए जाने के बारे में सारी जानकारी निकाली जा सके।
रविवार को भी इस पूरे मामले में हलचल बनी रही। वहीं मंडी व्यापारी भी जीएसटी टीम ग्वालियर के सक्रिय हो जाने के बाद घबराहट में है। बता दें कि पूर्व में भी मंडी से कर चोरी कर माल भेजने की शिकायतें सामने आ चुकी है।
जिसे लेकर पहले कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन इस बार मूंगफली से भरे ट्रक पकड़े जाने से फिर कर चोरी को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी है।