Datia News : दतिया। जीएसटी टीम ने दतिया जिले के भांडेर पहुंचकर वहां गुटखा कारोबारी के यहां छापामारी की। इस दौरान करीब 48 घंटे तक दस्तावेजों की जांच पड़ताल चलती रही। टीम में शामिल दो दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने संबंधित फर्म के आय व्यय का ब्यौरा खंगाला। इसके साथ ही कई दस्तावेजों को लेकर हिसाब किताब मिलाया गया।
भांडेर में लहार रोड स्थित गुटखा एजेंसी संचालक के यहां जीएसटी टीम ने शुक्रवार शाम पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई अगले दिन शनिवार तक जारी रही।
जीएसटी टीम की क्षेत्र में आमद पर आसपास के अन्य दुकानदारों में हडकंप मच गए। इसके चलते कुछ दुकानदारों ने अगले दिन अपनी दुकानों के शटर बंद ही रखे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम जीएसटी अधिकारी अमित शर्मा और विजय सिंह नागर के नेतृत्व में करीब दो दर्जन लोगों की टीम ने लहार रोड स्थित गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान पर पहुंचकर वहां हिसाब किताब की जांच पड़ताल शुरू की। गुप्ता ट्रेडर्स के पास भांडेर में राजश्री गुटखा की एजेंसी है।
जांच टीम ने माल और दस्तावेजों के मिलान के साथ ही आय व्यय का ब्यौरा भी खंगाला। इस मामले में जीएसटी अधिकारी का कहना था कि नियमों के तहत ही जांच कार्रवाई की जा रही है।
गुप्ता ट्रेडर्स के बैलेंस में मिसमैच था, जिसे लेकर जीएसटी टीम जांच करने पहुंची थी। बताया जाता है इस कार्रवाई के दौरान दुकान और गोदाम को सील करने की भी कार्रवाई की गई है।